समग्र प्रगति पत्रक (एच. पी. सी.)term 2
हिंदी गतिविधि
कक्षा – चौथी
विषय – हिंदी
गतिविधि का शीर्षक "वचन (एकवचन – बहुवचन)
विद्यार्थियों में भाषा-ज्ञान, शब्द-भंडार तथा व्याकरणिक समझ को विकसित करने हेतु एच.पी.सी. हिंदी गतिविधि का आयोजन किया गया।
इस गतिविधि का विषय "वचन-एकवचन एवं बहुवचन" था। सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
छात्रों ने विभिन्न शब्दों के एकवचन और बहुवचन रूप को चार्ट के माध्यम से सुंदर ढंग से प्रदर्शित किया।
उन्होंने रंग-बिरंगे चार्ट बनाकर शब्दों को सही रूप में लिखा,
बच्चों ने पूरी लगन और रुचि के साथ यह गतिविधि पूरी की तथा अपने चार्ट को आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया।
प्रतिक्रिया एवं सीख
इस गतिविधि से विद्यार्थियों में वचन की समझ, शब्दों के रूपांतरण और हिंदी व्याकरण के प्रति रुचि में वृद्धि हुई।
उन्होंने सीखा कि एकवचन एक वस्तु/व्यक्ति को और बहुवचन अनेक को दर्शाता है।
यह गतिविधि विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक, रोचक और रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने वाली रही।